रामलीला की राम बारात शोभायात्रा 19 सितंबर को

फिरोजाबाद। श्री सनातन धर्म रामलीला महोत्सव समिति लेबर कॉलोनी द्वारा आयोजित श्रीराम बारात शोभायात्रा का भव्य आयोजन 19 सितंबर को किया जाएगा। यह शोभायात्रा सायं 6:00 बजे पथवारी माता दुर्गा मंदिर, चंदवार गेट से आरंभ होकर अग्रवाल धर्मशाला, कोटला मोहल्ला, स्टेशन रोड, रेलवे पुल होते हुए लेबर कॉलोनी स्थित संतोषी माता मंदिर, जनकपुरी पर विश्राम लेगी।
शोभायात्रा में दो दर्जन से अधिक भव्य झांकियां आकर्षण का केंद्र होंगी। विशेष रूप से केरल से आई छह झांकियां रोड शो के रूप में प्रस्तुत की जाएंगी। अन्य प्रमुख झांकियों में शंकर-पार्वती, खाटू श्याम जी, नरसिंह भगवान, केला देवी, राधा-कृष्ण का झूला, शेर पर विराजित दुर्गा माता, परशुराम जी, कमल पर ब्रह्मा जी, वाल्मीकि जी और शेषनाग पर विराजमान कृष्ण भगवान की झांकियां शामिल रहेंगी।
राम बारात में सीता जी का डोला, भरत-शत्रुघ्न का डोला तथा राम-लक्ष्मण का डोला विशेष आकर्षण का केंद्र होंगे। शोभायात्रा के दौरान काली अखाड़ों के प्रदर्शन, घोड़े, ऊंट, बैंड और मधुर धार्मिक धुनों के साथ संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो जाएगा।
रामलीला समिति ने आयोजन की तैयारियां पूर्ण कर ली हैं और जिम्मेदारियां भी तय कर दी गई हैं। राम बारात संयोजक तरुण दत्त बंसल, मेला संयोजक सोनू सिंह, मेला प्रभारी मयंक भटनागर, मेला व्यवस्थापक गौरी शंकर शर्मा, महिला मेला संयोजक मधुरिमा वशिष्ठ, और जनकपुरी प्रभारी राजीव शर्मा को बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top