फिरोजाबाद। सूचना विभाग द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन, संघर्ष और उपलब्धियों पर आधारित एक विशेष प्रदर्शनी का आयोजन स्वशासी राज्य चिकित्सालय परिसर में किया गया। इस प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री के एक जन नेता से जननायक बनने तक की यात्रा को भव्य रूप में दर्शाया गया है। प्रदर्शनी का अवलोकन सदर विधायक मनीष असीजा एवं मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य ने किया। उन्होंने प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व और कार्यों को समर्पित इस प्रदर्शनी की सराहना करते हुए इसे प्रेरणादायक बताया। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे इस प्रदर्शनी को अवश्य देखें और जानें कि कैसे प्रधानमंत्री ने कठिन संघर्षों और विपरीत परिस्थितियों के बावजूद देश के सर्वोच्च पद तक का सफर तय किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का जीवन प्रत्येक व्यक्ति के लिए एक मिसाल है, जो यह सिखाता है कि कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मोहनलाल गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री के जीवन पर प्रदर्शनी का आयोजन
