कानपुर देहात। देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी ने महिलाओं के स्वास्थ्य और सशक्तिकरण को समर्पित स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया। यह विशेष अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पूरे देशभर में चलाया जाएगा। अभियान के तहत महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने, नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराने और परिवार की समग्र सशक्ति के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसी क्रम में कानपुर देहात के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरा में भी अभियान की शुरुआत की गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता चिकित्साधिकारी डॉ. पवन कुमार ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में सिकंदरा नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सीमा पाल मौजूद रहीं। कार्यक्रम में स्थानीय महिलाओं की भागीदारी के साथ स्वास्थ्य परीक्षण और जागरूकता संबंधी गतिविधियाँ आयोजित की गईं।अभियान का उद्देश्य है कि जब महिला स्वस्थ होगी, तभी परिवार और समाज भी सशक्त बनेगा।
नारी सशक्त परिवार अभियान का प्रधानमंत्री ने किया शुभारंभ
