
फिरोजाबाद। राजकीय फल संरक्षण केंद्र, सुहाग नगर फिरोजाबाद के प्रभारी शैलेन्द्र कुमार वर्मा के तत्वावधान में सचिवालय आजमाबाद अरांव में दो दिवसीय मुख्यमंत्री खाद्य प्रसंस्करण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ 18 सितम्बर को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अजय कुमार ने फीता काटकर किया। उद्घाटन सत्र में डीआरपी रघुवीर सिंह यादव और पूर्व सेवा निवृत्त प्रभारी मनोज कुमार दीक्षित ने बतौर अतिथि व्याख्याता प्रतिभागियों को खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों की स्थापना, रोजगार के अवसर और इससे होने वाले आर्थिक लाभ के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को आवश्यक सामग्री की किट भी वितरित की गई, जिससे वे व्यावहारिक प्रशिक्षण से सीधे लाभान्वित हो सकें। 19 सितम्बर को कार्यक्रम का समापन हुआ, जहाँ प्रधान प्रतिनिधि अजय कुमार ने लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। समापन अवसर पर लाभार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और कार्यक्रम को रोजगार उन्मुख और प्रेरणादायी बताया। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय युवक-युवतियाँ, महिलाएं एवं स्वयं सहायता समूहों के सदस्य उपस्थित रहे। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में लघु उद्यमिता को बढ़ावा देना और खाद्य प्रसंस्करण के माध्यम से स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराना रहा।