मेधावी प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

फिरोजाबाद। कछवाहा-कुशवाहा क्षत्रिय महासभा द्वारा पारिवारिक वन बिहारी गोष्ठी, कुश जयंती एवं मेधावी प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन लवकुश कन्या जूनियर हाईस्कूल कुतबपुर चनौरा में किया गया। जिसमें मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा भगवान लवकुश के चित्र पर माल्र्यापण एवं पुष्प अर्पित कर किया। कार्यक्रम में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के करीब पांच दर्जन से अधिक मेधावी छात्र-छात्राओं को ंसम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार कुशवाह ने कहा कि फिरोजाबाद में जो समाज में सक्रियता दिखाई दे रही है, यहां के संगठन एवं समाजसेवियों और र्कायकर्ताओं के फलस्वरूप है। विशिष्ठ अतिथि डाॅ एसपी लहरी ने कहा कि समाज में प्रतिभाओं की कमी नहीं हैं। हमें हर हाल में अपने बच्चों को शिक्षा की ओर अग्रसारित करना होगा और उन्हें उच्च शिक्षा दिलाकर उच्च पदों पर आशीन करना होगा। जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह कुशवाह एडवोकेट ने कहा कि शिक्षा ही हमारे जीवन का मुख्य आधार हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता खजान सिंह कुशवाह एवं संचालन हेत सिंह कुशवाह ने किया।
कार्यक्रम में रामप्रकाश कुशवाह, संतोष कुशवाह, थान सिंह कुशवाह, मिजाजी लाल कुशवाहा, अजय कुशवाहा, डम्बर सिंह कुशवाहा, भगवती प्रसाद कुशवाहा, डाॅ राधेश्याम कुशवाहा, राजकुमार, प्रवीन, आचचार्य देवी सिंह, दीपक कुशवाहा, प्रेमप्रकाश, प्रांजलि, राजरानी, मुधरवाला, रमेश चंद्र, संतोष , देवेंद्र आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top