फिरोजाबाद। जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने, नगर निगम द्वारा कराए जा रहे विकास कार्याे की समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री ने उत्कर्ष कार्य करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत करने के निर्देश दिए है। कार्य में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाएगी।
कलेक्ट्रेट सभागार में उच्च शिक्षा मंत्री एवं प्रभारी मंत्री योगेंद्र उपाध्याय की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में एसएसपी सौरभ दीक्षित ने कहा कि जिलें में हत्या, लूट, और डकैती जैसे केसों में कमी आई है और हमारे यहां डकैती की कोई भी घटना घटित नहीं हुई है। भयमुक्त, अपराध मुक्त समाज बनाने के लिए लगातार कार्यवाहियां की जा रही है, महिला अपराधों में भी कमी आई है। 8500 लीटर अवैध शराब को जब्त किया जा चुका है, 230 लोगों पर गुंडा एक्ट पर कार्यवाहियां की गई है। पुलिस टीम लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है, इसका नतीजा यह निकलकर सामने आया है कि अब नागरिक भयमुक्त होकर कहीं भी आ जा सकते हैं, आसामाजिक तत्वों पर नियंत्रण करने के लिए सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जा रही है। मंत्री श्री उपाध्याय ने कहा कि महिला कॉलेजों के बाहर मनचलें युवकों की भीड़ लगी रहती है। छेडखानी की घटनाऐं प्रकाश में आती है, इस पर नियंत्रण किया जाए। धर्मांतरण के मुद्दे प्रकाश में आते हैं तो इस पर गहन छानबीन कर कार्यवाही की जाए। नगर निगम की सलाहकार समिति के पदाधिकारियों कों निर्देशित किया है कि स्मार्ट सिटी बनाने के लिए कराए जा रहे कार्याे में जन प्रतिनिधियों का सहयोग लें। ग्राम पंचायत में बना रहे खेल के मैदान और पुस्तकालयों की सराहना की। जिले में पर्यटन विभाग द्वारा कराएं जा रहे कार्याे से जनपद अपनी अलग पहचान बनाएगा।
बैठक में सदर विधायक मनीष असीजा, मेयर कामिनी राठौर, टूंडला विधायक प्रेमपाल धनगर, डीएम रमेश रंजन, नगर आयुक्त ऋषि राज, सीडीओ शत्रोहन वैश्य, जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, विधानसभा परिषद सदस्य विजय शिवहरे, नानक चंद अग्रवाल, ब्लॉक प्रमुख डा. लक्ष्मी नारायण यादव, योगेंद्र, कमलेश राजपूत, सत्येंद्र बघेल, सुशील चक, सुरेश यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।