• Home
  • लखनऊ
  • महिला रोगी की मौत की होगी जांच

महिला रोगी की मौत की होगी जांच

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर गठित हुई पांच सदस्यीय समिति
कुशीनगर मेडिकल कॉलेज की घटना, 3 अक्टूबर तक जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश
लखनऊ। कुशीनगर स्थित स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में एक महिला रोगी की संदिग्ध मौत के मामले में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर पांच सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया है। समिति को 3 अक्टूबर तक जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना के अनुसार, कसया थाना क्षेत्र के पकवाइनार गांव निवासी ओम प्रकाश की पत्नी सरिता को 25 सितंबर को पेट दर्द की शिकायत पर परिजन स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय (संलग्न संयुक्त जिला चिकित्सालय) लेकर आए थे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें भर्ती कर जांचें शुरू कीं। इलाज के दौरान 27 सितंबर को महिला की अचानक मृत्यु हो गई, जिससे परिजनों में आक्रोश फैल गया। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने महाविद्यालय के प्रधानाचार्य को मौत के कारणों की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके तहत गठित पांच सदस्यीय समिति में डॉ. दिलीप कुमार – मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डॉ. अरुण मल्ल – एनेस्थेटिस्ट, डॉ. वीरेन्द्र कुमार – सर्जन, डॉ. सुजीत माथुर, डॉ. उपेन्द्र चौधरी – फिजीशियन शामिल हैं।
डिप्टी सीएम पाठक ने स्पष्ट रूप से कहा है कि, “स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाएगी।” उन्होंने यह भी कहा कि आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं और समय पर उत्तम इलाज उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top