• Home
  • लखनऊ
  • डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दिए एनएचएम निदेशक को समस्या समाधान के निर्देश

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दिए एनएचएम निदेशक को समस्या समाधान के निर्देश

वेतन भुगतान में देरी पर जताई नाराजगी, 3 अक्टूबर तक जांच रिपोर्ट मांगी
लखनऊ। नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) के करीब 98 हजार कर्मचारियों को जल्द वेतन मिलेगा। वेतन भुगतान में हुई देरी को गंभीरता से लेते हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने नाराजगी जाहिर की है और एनएचएम निदेशक को पत्र लिखकर तीन अक्टूबर तक जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स में यह खबर सामने आई थी कि एनएचएम कर्मचारियों को वेतन का भुगतान समय से नहीं हो रहा, जिससे कर्मचारियों में असंतोष है। इस पर संज्ञान लेते हुए डिप्टी सीएम ने वेतन भुगतान में देरी पर चिंता जताई और यह पूछा कि सम्बंधित औपचारिकताएं समय से क्यों पूरी नहीं की गईं?
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने एनएचएम निदेशक को निर्देशित किया कि वेतन भुगतान में देरी के कारणों की सम्पूर्ण जांच कर 3 अक्टूबर तक रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाए और आवश्यक कार्रवाई की जाए। आगामी समय में इस तरह की स्थिति दोबारा न उत्पन्न हो, इसके लिए ठोस व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। डिप्टी सीएम ने कहा कि

“अक्टूबर में दशहरा और दीपावली जैसे बड़े त्योहार हैं। ऐसे समय में कर्मचारियों को वेतन न मिलना चिंताजनक है। सभी कार्मिकों को समय पर वेतन मिले, यह हमारी प्राथमिकता है।” उन्होंने स्पष्ट किया कि इस मामले में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कार्मिकों के हितों की रक्षा करना सरकार की जिम्मेदारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top