कानपुर देहात। मिशन शक्ति के विशेष अभिमान अभियान के तहत कंपोजिट विद्यालय यूपीएस कन्या रसूलाबाद की छात्राओं ने महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए महाराणा प्रताप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसूलाबाद का भ्रमण किया। इस अवसर पर ब्लॉक नोडल डॉ. अर्चना मिश्रा और इंचार्ज प्रधानाध्यापक निर्मला कुमारी के नेतृत्व में छात्राओं को स्वास्थ्य केंद्र के विभिन्न विभागों से परिचित कराया गया।
स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार मेला के दौरान छात्राओं जैसे सृष्टि, अवनी, ममता, प्रियांशी, सुनैना आदि ने आधार कार्ड के साथ ओपीडी पर्चा बनवाया। चिकित्सा अधिकारी डॉ. बृजेश कुमार को अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के बारे में बताया गया, जिनमें जांच की आवश्यकता न होने पर उन्होंने आयरन और फोलिक एसिड आदि की दवाओं के पर्चे जारी किए। बालिकाओं ने दवा वितरण कक्ष में अपने पर्चे दिखाकर आवश्यक दवाएं भी प्राप्त कीं।
स्वास्थ्य पर्यवेक्षक अरविंद कुमार ने इस भ्रमण और स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता को सुचारू रूप से संचालित करने में अपना योगदान दिया।
स्कूली छात्राओं ने महाराणा प्रताप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया भ्रमण
