• Home
  • फिरोजाबाद
  • मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्राओं ने संभाला थानों का चार्ज

मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्राओं ने संभाला थानों का चार्ज

फिरोजाबाद। नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चल रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत नगर के चार थानों में छात्राओं को एक दिन का थाना प्रभारी बनाया गया। छात्राओं ने पूरे दिन अपने-अपने थानों की जिम्मेदारी निभाई और पुलिस कार्यों को बखूबी अंजाम दिया।
माता प्रसाद कलावती देवी शिक्षण संस्थान की कक्षा 12 की छात्रा आस्था सिंह को थाना रसूलपुर का प्रभारी बनाया गया। किड्स कॉर्नर सीनियर सेकेंड्री की कक्षा 10 की छात्रा पिंकी वर्मा ने थाना उत्तर का कार्यभार संभाला। रेवती देवी इंटर कॉलेज की कक्षा 12 की छात्रा पूनम राठौर को थाना दक्षिण और गौरी शंकर इंटर कॉलेज की छात्रा गुनगुन को थाना रामगढ़ का प्रभारी नियुक्त किया गया।
इन छात्राओं ने एसएचओ के पद की गरिमा को समझते हुए जनता की समस्याएं सुनीं, वाहन चेकिंग अभियान चलाया, अपराधियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए और चार पहिया वाहनों के शीशों पर लगी काली फिल्में हटवाईं। वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक भी किया गया।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि “मिशन शक्ति” महिलाओं और छात्राओं को आत्मनिर्भर एवं जागरूक बनाने की दिशा में एक सशक्त कदम है। इस तरह के आयोजन न केवल बेटियों का आत्मविश्वास बढ़ाते हैं, बल्कि समाज में उनके प्रति सम्मान और सुरक्षा की भावना को भी मजबूत करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top