• Home
  • लखनऊ
  • पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क, लखनऊ की प्रगति पर समीक्षा बैठक

पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क, लखनऊ की प्रगति पर समीक्षा बैठक

लखनऊ। पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल और परिधान पार्क (पीएम मित्र पार्क), लखनऊ की प्रगति की समीक्षा हेतु मुख्य सचिव एस.पी. गोयल की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में परियोजना की अद्यतन स्थिति और आगामी कार्य योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई।
मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि परियोजना के विभिन्न चरणों को तेजी से क्रियान्वित किया जाए और निवेशकों के लिए सहज, पारदर्शी और अनुकूल वातावरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि पीएम मित्र पार्क राज्य की आर्थिक वृद्धि में मील का पत्थर साबित होगा। यह परियोजना न केवल स्थानीय स्तर पर रोजगार को बढ़ावा देगी, बल्कि भारत के वस्त्र निर्यात को भी एक नई दिशा प्रदान करेगी।
बैठक में अवगत कराया गया कि यह मेगा टेक्सटाइल पार्क उत्तर प्रदेश में 1000 एकड़ क्षेत्र में विकसित किया जा रहा है, जिसमें 730 एकड़ भूमि लखनऊ जनपद और 270 एकड़ भूमि हरदोई जनपद में स्थित है। परियोजना के पूर्ण होने पर 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश आकर्षित होने की संभावना है, जिससे एक लाख से अधिक प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
पार्क के संचालन एवं प्रबंधन के लिए ‘पीएम मित्र पार्क उत्तर प्रदेश लिमिटेड’ नामक एक विशेष उद्देश्यीय संस्था (एसपीवी) का गठन किया गया है, जिसमें 51 प्रतिशत हिस्सेदारी उत्तर प्रदेश सरकार की और 49 प्रतिशत भारत सरकार की होगी।
राज्य के हथकरघा एवं वस्त्र विभाग को अब तक कुल 5,120 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं। परियोजना के तहत 95 औद्योगिक इकाइयों द्वारा समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए जा चुके हैं, और अब तक 567 एकड़ भूमि की मांग प्रस्तुत की जा चुकी है।
प्रक्रिया संबंधी जानकारी में बताया गया कि 7 जनवरी 2025 को प्री-बिड मीटिंग का सफल आयोजन हुआ। साथ ही, विस्तृत परियोजना रिपोर्ट, निविदा दस्तावेज, वित्तीय मॉडल और लीगल वेटिंग के साथ सार्वजनिक-निजी भागीदारी मूल्यांकन समिति (पीपीपीएसी) की स्वीकृति हेतु 2 जून 2025 को भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा गया।
निर्माण कार्य की स्थिति पर चर्चा करते हुए बताया गया कि प्रस्तावित 24.09 किलोमीटर लंबी चारदीवारी में से 15.5 किलोमीटर का कार्य पूर्ण हो चुका है। पार्क के भीतर कार्यालय परिसर का 97 प्रतिशत नवीनीकरण कार्य पूरा हो चुका है, और गेट कॉम्प्लेक्स का निर्माण 16 सितंबर 2025 से प्रारंभ हो चुका है।
रैथा अंडरपास (आउटर रिंग रोड) से पार्क तक सड़क कनेक्टिविटी परियोजना के तहत सोशल इम्पैक्ट असेसमेंट (SIA) रिपोर्ट पर आधारित सार्वजनिक सुनवाई इस सप्ताह आरंभ हो चुकी है, जिसे अक्टूबर के पहले सप्ताह में पूर्ण करने का लक्ष्य है। इसके पश्चात SIA रिपोर्ट की समीक्षा और अधिसूचना प्रकाशन की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। रिपोर्ट पर आपत्तियां नवंबर और दिसंबर 2025 में स्वीकार की जाएंगी, जिसके बाद मुआवजा वितरण की प्रक्रिया शुरू होगी।
गोमती नदी पर सेतु निगम द्वारा वेल फाउंडेशन और पियर कार्य पूर्ण कर लिया गया है, जबकि ग्रिडर्स प्लेसमेंट का कार्य 65 प्रतिशत तक पूर्ण हो चुका है।
इस समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव नियोजन आलोक कुमार, प्रमुख सचिव हथकरघा अनिल कुमार सागर, प्रमुख सचिव लोक निर्माण अजय चौहान, लखनऊ के जिलाधिकारी विशाख जी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top