करीब आधा दर्जन वाहन आपस में टकराए

शिकोहाबाद। नेशनल हाईवे पर गोवंश को बचाने के लिए रुके ट्रक के कारण एक-एक कर कई वाहन आपस में टकरा गए। हादसे से हाईवे पर आगरा तफरी मच गई। हादसे में कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हादसे में क्षतिग्रस्त गाड़ियों को हाईवे से हटाकर मार्ग को सुचारु कराया। गनीमत रही कि भीषण हादसे के बाद एक कार सवार मामूली रूप से चोटिल हुआ। अन्यथा बड़ा हादसा भी हो सकता था।
मंगलवार की सुबह बालाजी मंदिर के पास नेशनल हाईवे पर अचानक से एक गाय आ गई। जिसको बचाने के लिए ट्रक चालक ने ट्रक को रोक लिया, जिससे गाय रोड को क्रास कर सके। इसी दौरान पीछे से आते हुए ट्रक अनियंत्रित होकर कार टाटा की मिनी ट्रक, बलेनो कार मैक्स लोडर में टक्कर मार दी। फिल्मी स्टाइल में एक के बाद एक भिड़े वाहन से हाईवे पर अफरा तफरी मच गई। हादसे को देखकर स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़ पड़े। हादसे में एक कार सवार मामूली रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से सभी क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से अलग हटवाया। हादसे के बाद हाईवे पर वाहनों की कतारे लग गई। इस दौरान हाईवे पर यातायात वन वे हो गया। इस बारे में प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार ने बताया कि सुबह गाय को बचाने के प्रयास में एक ट्रक ने कई वाहनों को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया था। हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है। वाहनों को हटाकर यातायात सुचारु कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top