• Home
  • फिरोजाबाद
  • पुरूष वर्ग में सेंट्रल जोन और महिला में राजस्थान की टीम रही विजेता

पुरूष वर्ग में सेंट्रल जोन और महिला में राजस्थान की टीम रही विजेता

फिरोजाबाद। राज्यस्थान सॉफ्टवॉल किकेट एसोसिएशन द्वारा उदयपुर में महिला और पुरूष वर्ग की लींग का आयोजन किया गया। जिसमें पुरूष वर्ग में दो विकेट सेंट्रल जोन की टीम विजेता रही और महिला वर्ग में राजस्थान की टीम विनर रही।
पुरूष वर्ग में पहला मैंच सेंट्रल जॉन और राजस्थान की टीम के मध्य हुआ। जिसमें राजस्थान की टीम ने पहले खेलते हुए 9 विकेट खोकर 136 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट्रल जोन की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 138 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस प्रकार सेंट्रल जोन की टीम ने दो विकेट जीत हासिल की। वहीं महिला वर्ग में सेंट्रल जॉन और राजस्थान की टीम के बीच हुआ। जिसमें राजस्थान की टीम विजेता रही। मुख्य चयनकर्ता अनिल लहरी ने सेंट्रल जोन की टीम की जीत पर टीम के खिलाड़ियों को बधाई दी है। बुधवार को सेंट्रल जॉन और नेपाल की टीम के मध्य मैच खेला जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top