• Home
  • फिरोजाबाद
  • महिला आयोग की सदस्य ने गर्भवती महिलाओं को वितरित किए फल

महिला आयोग की सदस्य ने गर्भवती महिलाओं को वितरित किए फल

फिरोजाबाद। राष्ट्रीय पोषण माह के तहत फिरोजाबाद जनपद के नारखी ब्लॉक में बुधवार को विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य रेनू गौड़ ने प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की रस्म पूरी कर उन्हें फल वितरित किए, वहीं नवजात शिशुओं को अन्नप्राशन संस्कार भी कराया गया।
रेनू गौड़ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज सरकार बेटियों के जन्म से लेकर उनकी शिक्षा तक हर स्तर पर सहयोग कर रही है। इससे महिलाएं मानसिक, शारीरिक और शैक्षिक रूप से सशक्त बन रही हैं, जो देश के नव निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देंगी।
कार्यक्रम में कक्षा एक में प्रवेश लेने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, ताकि उनका आत्मबल बढ़ाया जा सके। उन्होंने उपस्थित महिलाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न महिला सशक्तिकरण और पोषण योजनाओं की जानकारी भी दी।
इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी मिथलेश, जिला कार्यक्रम अधिकारी केसरी नंदन तिवारी, खंड विकास अधिकारी सहित कई अन्य अधिकारी एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, महिलाएं और बच्चे मौजूद रहे। राष्ट्रीय पोषण माह 16 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, महिलाएं और बच्चे विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top