• Home
  • फिरोजाबाद
  • निर्भय रहें बेटियां, पुलिस है आपके साथ-कल्पना राजौरिया

निर्भय रहें बेटियां, पुलिस है आपके साथ-कल्पना राजौरिया

फिरोजाबाद। मेडिकल कॉलेज जलेसर रोड कैंपस में सोमवार को मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नर्सिंग और पैरामेडिकल की 160 से अधिक छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. योगेश गोयल ने किया। मिशन शक्ति की नोडल अधिकारी कल्पना राजौरिया ने छात्राओं को महिला सुरक्षा, अधिकार और आत्मनिर्भरता से जुड़ी विभिन्न सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान, महिला शक्ति केंद्र, वन स्टॉप सेंटर, महिला हेल्पलाइन 1090, 181, 112 और 108 सेवाओं की उपयोगिता समझाई। छात्राओं को बताया कि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में महिला हेल्पलाइन 1090 या 181 पर तुरंत संपर्क करें। सार्वजनिक स्थानों पर सतर्कता बरतने, मोबाइल में सुरक्षा ऐप्स डाउनलोड करने, देर रात अनावश्यक आवागमन से बचने और विश्वसनीय परिवहन साधनों का उपयोग करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की उत्पीड़न की घटना होने पर पुलिस से सीधे संपर्क करने या कॉलेज प्रशासन को सूचित करने में झिझक न करें। यदि कहीं फंस जाए रात में तो 181 डायल करके पुलिस की मदद ले सकते हैं। राज्य सरकार महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए निरंतर प्रयासरत है। कार्यक्रम में कॉलेज का स्टाफ और शिक्षिकाएं भी मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top