• Home
  • फिरोजाबाद
  • मुलायम सिंह यादव की शोभयात्रा का लेकर हुई चर्चा

मुलायम सिंह यादव की शोभयात्रा का लेकर हुई चर्चा

फिरोजाबाद। द्रविण जनकल्याण महासभा द्वारा काशीराम, धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव एवं डॉ राममनोहर लोहिया के परिनिर्वाण दिवस पर एक श्रद्धांजलि सभा एवं विचार गोष्ठी का आयोजन द्वारकाधीश गार्डन में किया गया। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष संत धर्मदास ने श्रद्वांजली अर्पित करते हुए नमन किया। बैठक में 23 नवंबर को धरतीपुत्र नेताजी मुलायम सिंह यादव की जन्म जयंती पर निकलने वाली यात्रा का अध्यक्ष के लिए युवा बेटी सोनी यादव (बुलेटरानी) के नाम प्रस्ताव रखा गया।
मुख्य संयोजक के रूप में अनिरुद्ध प्रताप सिंह भोला यादव, शोभायात्रा संयोजक प्रवीण प्रवीण कुमार उर्फ गुड्डू यादव को सर्वसम्मति से बनाया गया। संस्थापक सचिव उदयवीर सिंह यादव ने बताया कि मुलायम सिंह यादव की जन्म जयंती के उपलक्ष में निकलने वाली शोभायात्रा में बहुजन महापुरुषों के डौले सम्मिलित किए जाते हैं और समाज को जागृत करते हुए बहुजन महापुरुषों बताई गए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया जाता है।
बैठक में पूर्व सभासद पं. दिनेश चंद्र शर्मा, पूर्व प्रधान विजेंद्र सिंह बघेल, राधेश्याम कुशवाहा, गिरीश जोशी, विमल यादव, डॉ विनोज यादव, मुंशीलाल बौद्ध, बृजेश यादव, नवल सिंह एडवोकेट, राम गोपाल राठौर, निशा राय आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top