विद्युत विभाग ने चलाया महाअभियान, 95 कनेक्शन काटे, 10 मीटर उखाड़े
फिरोजाबाद। दीपावली पर्व से पूर्व विद्युत विभाग ने बकाया बिलों की वसूली को लेकर महाअभियान छेड़ दिया है। मुख्य अभियंता जोन जीवन प्रकाश के निर्देश पर नगर क्षेत्र में राजस्व वसूली के लक्ष्य की पूर्ति हेतु अधीक्षण अभियंता मागेन्द्र अग्रवाल व अधिशासी अभियंता कालीचरण शोभा के नेतृत्व में बुधवार को अभियान चलाया गया।
विभागीय टीम ने विजिलेंस के साथ पैदल भ्रमण कर उपभोक्ताओं से बकाया बिल तत्काल जमा करने की अपील की। एसडीओ रसूलपुर सुनील कुमार परिहार, उदयवीर सिंह व दशरथ सिंह की टीम ने कुल 360 कनेक्शनों की जांच की। इस दौरान 103 उपभोक्ताओं ने कुल 5.11 लाख रुपये की वसूली की, जिसमें नगद व चेक दोनों माध्यमों से भुगतान हुआ। इस अभियान से बकाएदारों में हड़कंप मच गया। इस वसूली अभियान में जेई आशुतोष शुक्ला, अवनीश कुमार, जय सिंह, मुन्ना बाबू, डोरीलाल, आलिम हुसैन समेत अन्य कर्मचारी शामिल रहे।
95 बकाएदारों के कनेक्शन काटे, 10 घरों से मीटर उखाड़े
वहीं अधिशासी अभियंता द्वितीय नरेन्द्र सिंह के निर्देश पर एसडीओ आसफाबाद योगेश शर्मा के नेतृत्व में कोहिनूर रोड, शीतल खान और इंदिरा कॉलोनी क्षेत्रों में भी सघन वसूली अभियान चलाया गया। इस दौरान 95 उपभोक्ताओं के बकाया न चुकाने पर उनके बिजली कनेक्शन काट दिए गए। इसके अलावा 10 घरों से विद्युत मीटर भी उखाड़े गए। इस टीम में एसडीओ रजत शुक्ला, जेई मोहित सिकरवार, बबलू गौतम व टीजी-2 के संविदाकर्मी शामिल रहे।
बकाएदारों से वसूली कर लक्ष्य की पूर्ति करें अधिकारीः मुख्य अभियंता





