मथुरा। उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘मिशन शक्ति 5.0’ के अंतर्गत मथुरा के ब्रज धाम विद्या मंदिर, पाली डूंगरा, सौंख रोड में ‘पार्टनर्स फॉर इम्पॉवरमेंट ऑफ वूमेन एंड चिल्ड्रन’ कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं और बच्चों के सशक्तिकरण, सुरक्षा और स्वावलंबन को बढ़ावा देना था।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य वातेन्द्र और शिक्षकगण ने सक्रिय सहभागिता करते हुए यह संदेश दिया कि शैक्षिक संस्थान केवल शिक्षा तक सीमित नहीं हैं, बल्कि समाज के संवेदनशील मुद्दों में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। वन स्टॉप सेंटर यूनिट प्रथम, मथुरा की टीम ने छात्राओं को सरकारी योजनाओं, कानूनी अधिकारों तथा आपातकालीन हेल्पलाइन नंबरों जैसे – 1090 – वीमेन पावर लाइन, 181 – महिला हेल्पलाइन के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस जागरूकता कार्यक्रम में विद्यालय के लगभग 730 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। उन्हें आत्मनिर्भर बनने, अपने अधिकारों को समझने और विपरीत परिस्थितियों में आत्मसुरक्षा के उपाय अपनाने की प्रेरणा दी गई।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को उनके कानूनी और सामाजिक अधिकारों के प्रति जागरूक करना, उन्हें सुरक्षा और सम्मान का अहसास दिलाना, आत्मनिर्भर बनने की दिशा में मार्गदर्शन देना था।
सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए छात्राओं को किया गया जागरूक
Releated Posts





