अपहरण के बाद मासूम की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

कानपुर। पुलिस कमिश्नरेट अन्तर्गत बर्रा थाना क्षेत्र के हरदेव नगर स्नेह चौराहा में शुक्रवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। घर के बाहर खेल रहे 6 साल के मासूम बच्चे का पहले अपहरण किया गया, इसके बाद देर शाम बेरहमी से हत्या कर दी गई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शिवम सक्सेना के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया।
पुलिसिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी शिवम सक्सेना, मृतक की माँ पर गन्दी नियत रखता था। इसी बात को लेकर अक्सर दोनों परिवारों में कटुता बनी रहती थी।
हरदेव नगर निवासी ममता, बेटे की अपहरण और हत्या होने के बाद बदहवास दिखी, रो रोकर मासूम की मां ने बताया कि शुक्रवार शाम उनका 6 वर्षीय बेटा घर के बाहर खेल रहा था। उसी दौरान बच्चे के पिता घर लौटे और उन्होंने उसे बुलाया। बच्चे ने कुछ देर बाद आने की बात कही, लेकिन इसके बाद वह लापता हो गया। परिजनों ने घंटों खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। हताश होकर उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बर्रा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इस दौरान फुटेज में मोहल्ले का ही युवक शिवम सक्सेना बच्चे को अपने साथ ले जाता हुआ दिखाई दिया, लेकिन लौटते वक्त वो अकेले आया, जिससे पुलिस का शक गहरा हो गया। वहीं खोजबीन के उपरान्त बर्रा पुलिस ने बच्चे का शव पाण्डु नदी से बरामद कर लिया। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि आरोपी शिवम सक्सेना और मृतक का परिवार एक ही मकान में किराए पर रहते है। आरोपी युवक, मासूम की मां पर गन्दी नियत रखता था। जिसके चलते वह रंजिश रखे हुए था। इसी के चलते उसने मासूम की हत्या कर दी। पुलिस द्वारा मासूम की तलाश करने पर, पाण्डु नदी में मासूम का शव बरामद हो गया। शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया।
यह भी बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी बाहर भागने की फिराक में है। पुलिस ने चौकसी दिखाई और देर रात्रि, मुठभेड़ के दौरान, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी है। वहीं आरोपी शिवम् ने गला दबाकर मासूम की हत्या करने की बात कबूल कर ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top