फिरोजाबाद। अग्रबंधु सेवार्थ संस्थान की वार्षिक बैठक फिरोजाबाद क्लब में आयोजित की गई, जिसमें आगामी वर्ष के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य एवं समाज सेवा से जुड़ी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर संगठन के सभी पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण भी किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इसके पश्चात संस्थान की नवगठित प्रबंधन समिति का परिचय कराया गया और सभी सदस्यों ने संस्थान की शपथ ली। बैठक में तय किया गया कि संस्थान आगामी वर्ष में शिक्षा के प्रसार, स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार तथा सामाजिक कल्याण से जुड़े कई कार्यक्रम संचालित करेगा। समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए झब्बूलाल अग्रवाल को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में भारतेन्द्र अग्रवाल ‘राजू’, अतुल अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल, गोपाल बंसल, पुष्पेन्द्र कुमार गोयल, विपुल बंसल, कृष्ण मुरारी अग्रवाल, मदन मोहन मित्तल, सीए नितिन अग्रवाल, डॉ. अमित गुप्ता, संजय अग्रवाल, कपिल अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, राजीव बंसल, जिनेन्द्र अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
अग्रबंधु सेवार्थ संस्थान की वार्षिक बैठक में आगामी कार्यक्रमों पर हुई चर्चा





