• Home
  • मथुरा
  • साहिर लुधियानवी स्मृति में संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न

साहिर लुधियानवी स्मृति में संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न

मथुरा। अमरनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज, मातृ कृपा सभागार में सुप्रसिद्ध शायर साहिर लुधियानवी की पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर उनकी स्मृति में एक संगीतमय एवं साहित्यिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इसी अवसर पर भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा), जनवादी लेखक संघ एवं जन सांस्कृतिक मंच के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान इप्टा मथुरा के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ रंगकर्मी योगेश शर्मा द्वारा लिखित पुस्तक “मैं और मेरा चिंतन” का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर जेड. हसन ने की। मुख्य वक्ता सरदार जाकिर नौफिल आर्या ने साहिर लुधियानवी की जीवन यात्रा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रेम के अभाव में जीने वाले साहिर की रचनाओं में प्रेम और सामाजिक समानता का गहरा भाव मिलता है। उनकी शायरी बदलाव के लिए प्रेरित करती है और समाज को सार्थक दिशा देती है।
पुस्तक “मैं और मेरा चिंतन” पर अपने विचार व्यक्त करते हुए डॉ. अनिल बाजपेई ने कहा कि यह पुस्तक अत्यंत उपयोगी है और यदि इसे शिक्षण संस्थानों के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए तो विद्यार्थियों के लिए यह प्रेरणादायक सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि लेखक ने गंभीर सामाजिक विषयों पर गहन चिंतन प्रस्तुत किया है।
इस अवसर पर विभिन्न संगठनों की ओर से योगेश शर्मा को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. विजय शर्मा ने किया। उन्होंने बताया कि इस पुस्तक का विमोचन पहले लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्रों के बीच तथा जयपुर में बुद्धिजीवियों के बीच हो चुका है, जहाँ इसे अत्यधिक सराहना मिली है।
संगीत सत्र में अंजू मिश्रा और टीकेंद्र शाद ने साहिर की नज़्मों का भावपूर्ण वाचन किया, वहीं मनोज राठौर और आकाश शर्मा ने साहिर के प्रसिद्ध गीतों को अपने मधुर स्वर में प्रस्तुत कर श्रोताओं की खूब तालियाँ बटोरीं।
कार्यक्रम के अंत में रवि प्रकाश भारद्वाज ने सभी उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन मथुरा शहर में निरंतर होते रहने चाहिए, ताकि समाज में साहित्य, संगीत और संस्कृति के प्रति सकारात्मक चेतना बनी रहे।
कार्यक्रम में शहर के अनेक साहित्यकार, बुद्धिजीवी एवं रंगकर्मी उपस्थित रहे जिनमें चेतन स्वरूप पाराशर, राजेंद्र केशोरैया, डॉ. सईद अहमद, पवन चतुर्वेदी, सुनील आचार्य, डॉ. राजेंद्र कृष्ण अग्रवाल, चित्रांश रजनीश, डॉ. धर्मराज, राजेंद्र वर्मा, अटल राम चतुर्वेदी, माधव चतुर्वेदी, मनोज गौड़, विवेक मथुरिया, देवेंद्र पाल, अनिल स्वामी, सौरभ चतुर्वेदी, कुलदीपक, साजन चतुर्वेदी, रितु सिंह, मांडवी राठौर, रूपेश धनगर, प्रहलाद सिंह, कुलदीप कुलश्रेष्ठ, कैलाश वर्मा आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top