कानपुर देहात। थाना रसूलाबाद क्षेत्र के याकूबपुर मोड़ के पास रविवार एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बाइक सवार दो युवक आवारा सांड से टकरा गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार प्रवीण की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया।
ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने घायल राहुल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसूलाबाद में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है।
मृतक प्रवीण कानपुर नगर स्थित आईसीआईसीआई बैंक में शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे। हादसे के समय वह अपने साथी राहुल के साथ किसी कार्य से दिल्ली जा रहे थे। हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।
बाइक और सांड की टक्कर में बैंक मैनेजर की मौत





