फिरोजाबाद। भाजपा के आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत बुधवार को पार्टी कार्यालय पर भाजयुमो द्वारा युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की असली ताकत युवा हैं, जो न केवल राजनीति की रीढ़ हैं बल्कि देश की दिशा और दशा बदलने की क्षमता भी रखते हैं। हर्षवर्धन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार ने युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई ठोस कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा—
“अब युवा नौकरी की तलाश में नहीं, बल्कि दूसरों को नौकरी देने का हौसला रखता है। भाजपा सरकार ने युवाओं के आत्मविश्वास को नई ऊंचाई दी है।”
उन्होंने यह भी कहा कि पिछली सरकारों में युवाओं को नौकरी पाने के लिए धांधली और भ्रष्टाचार का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष है। कार्यक्रम में युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष अंकित तिवारी ने कहा कि आज का युवा प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों से प्रेरित होकर आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, केशव फौजी, रामनरेश कटरा, सतीश यादव, राजकुमार छिब्बर, कैलाश ओझा, चेयरमैन प्रतिनिधि दिलीप लोधी, हिमांशु शर्मा, दीपक गुप्ता कालू, आकाश गुप्ता, अनार सिंह, देश दीपक, सत्यवीर, भारत सिंह, गौतम कुशवाहा, विकास, मयंक, अभिषेक, दीपक, सुमित, उत्कर्ष, हिमांशु बिस्ट, संकेत, राजुल, अतुल, अमन, सौरभ, दीपक, अमित, अंकुश, अजय, जयराम, अनुज, प्रियांशु, राज बाल्मीकि, विष्णु, शिवम, आशीष, अनिकेत, अशोक, ओमवीर, राजेश झा सहित बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।





