♦ गाँधीवादी और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बढ़ाया कदम
कानपुर देहात। महात्मा गाँधी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से निकाली गई ‘एक कदम गांधी के साथ’ पदयात्रा, जो 2 अक्टूबर को राजघाट, वाराणसी से प्रारम्भ हुई थी, उसका आगमन कानपुर देहात में हो गया है। इस यात्रा में देशभर के गाँधीवादी, सामाजिक कार्यकर्ता, लेखक, पत्रकार एवं अनेक जनप्रतिनिधि शामिल हैं।
बुधवार को लगभग दोपहर 2 बजे, पदयात्रियों ने अकबरपुर से काँधी तक लगभग 18 किलोमीटर की दूरी तय की। शाम 4 बजे, यात्रा का विश्राम स्थल कांधी स्थित एक गेस्टहाउस रहा।
इस अवसर पर विशेष रूप से पूर्वमंत्री चौधरी नरेन्द्र सिंह की पोती निहारिका सिंह, काँग्रेसी नेता आनंद प्रकाश वर्मा (भैया जी), चौधरी वीरेन्द्र चतुर्वेदी, ज्ञान प्रकाश सचान, हिमांशु निगम सहित सैकड़ों लोग यात्रा में शामिल रहे।
गौरतलब हो कि पदयात्रा का उद्देश्य गाँधी जी के अहिंसा, सत्य और ग्राम स्वराज के संदेश को समाज में पुनः जीवित करना है।






