लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में 30 अक्टूबर को दिल्ली राज्य स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर ‘वॉइसेस ऑफ विरासत’ विषय पर वाद-विवाद (डिक्लेमेशन) प्रतियोगिता आयोजित की गई। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल के दिशानिर्देशन में हुआ। प्रतियोगिता की अध्यक्षता गृह विज्ञान विद्यापीठ की संकायाध्यक्ष प्रो. यूवी किरण ने की। इसमें लगभग 60 विद्यार्थियों ने भाग लिया। निर्णायक मंडल में प्रो. सुमन मिश्रा, प्रो. शूरा दारापुरी और डॉ. सुभाष मिश्रा मौजूद रहे।
प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में भारतीय सांस्कृतिक विरासत, देशभक्ति और गौरवशाली परंपराओं के प्रति जागरूकता और अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करना था। प्रतिभागियों को 5 मिनट की अवधि में भारत की विरासत, राष्ट्रीय गौरव और भारतीयता से संबंधित विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत करने का अवसर मिला। प्रतियोगिता हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आयोजित की गई।
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान डॉ. राहुल वार्ष्णेय, डॉ. विभूति नारायण, डॉ. अभिषेक वर्मा, डॉ. अनुराधा और अन्य विद्यार्थी उपस्थित रहे।
बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में दिल्ली राज्य स्थापना दिवस पर वाद-विवाद प्रतियोगिता





