कानपुर देहात। जिला क्रीड़ाधिकारी नीलम सिद्दीकी ने बताया कि खेल निदेशालय के निर्देशानुसार जिला खेल कार्यालय कानपुर देहात में एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।
प्रतियोगिता वर्ष 2025-26 के अंतर्गत जूनियर एथलेटिक्स अंडर-18 (बालक-बालिका वर्ग) प्रतियोगिता का उद्घाटन 4 नवम्बर 2025 को प्रातः 8:00 बजे से जिला खेल कार्यालय, कानपुर देहात में किया जाएगा।
जिला क्रीड़ाधिकारी ने बताया कि प्रतियोगिता में विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को आकर्षक पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने अधिक से अधिक खिलाड़ियों से प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने की अपील की।
जिला स्तरीय जूनियर एथलेटिक्स बालक-बालिका वर्ग प्रतियोगिता का 4 नवम्बर को होगा आयोजन





