अनुपम दुबे: कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश सरकार की मंत्री एवं सदर विधायक प्रतिभा शुक्ला की अध्यक्षता में शनिवार को तहसील मैथा में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न समस्याएं मंत्री प्रतिभा शुक्ला और मौजूद अधिकारियों के समक्ष रखीं।
समाधान दिवस के दौरान कुल 48 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 2 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। अधिकांश शिकायतें राजस्व, पुलिस, विद्युत और विकास कार्यों से संबंधित थीं।
मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि जनसमस्याओं का त्वरित और पारदर्शी समाधान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी शिकायतकर्ता को अनावश्यक रूप से दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें और प्रत्येक प्रकरण का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जनशिकायतों के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मंत्री ने आमजन से अपील की कि वे शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और किसी भी समस्या की जानकारी तत्काल संबंधित विभाग को दें। सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी राजकुमार पांडेय, तहसीलदार सुनील कुमार, कानूनगो नन्द किशोर, बीडीओ संजू सिंह, डॉ. सिद्धार्थ पाठक, सुमन लता सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
मैथा में सम्पन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस, मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने सुनीं जनता की समस्याएं





