फिरोजाबाद। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत रविवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित भव्य समारोह में कुल 351 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। इनमें 271 हिंदू और 80 मुस्लिम जोड़े शामिल रहे। विवाह समारोह में सभी नवविवाहितों को सरकार की ओर से उपहार एवं आशीर्वाद प्रदान किए गए।
सिविल लाइन स्थित विकास भवन के पीछे उद्यान विभाग प्रांगण में आयोजित इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने किया। विवाह स्थल पर शहनाइयों की मधुर ध्वनि और कुरान की आयतों के बीच जोड़ों ने एक-दूसरे का जीवनभर साथ निभाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से यह योजना गरीब परिवारों की बेटियों के लिए वरदान साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने सभी वर्गों के लिए समदृष्टि अपनाई है और गरीब परिवारों को विवाह जैसी बड़ी जिम्मेदारी से राहत दी है।
उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024–25 में वधू के परिवार की वार्षिक आय सीमा दो लाख से बढ़ाकर तीन लाख रुपये कर दी गई है। इस योजना के अंतर्गत 60 हजार रुपये की धनराशि सीधे वधू के बैंक खाते में जमा की जा रही है। समारोह में नवदंपत्तियों के चेहरों पर खुशी झलक रही थी। मंच से मंत्री सहित अन्य अतिथियों ने सभी नवविवाहितों को सुखी वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 351 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में





