• Home
  • फिरोजाबाद
  • फिरोजाबाद में पुलिस ने पकड़ी 150 बोरी नकली डीएपी खाद

फिरोजाबाद में पुलिस ने पकड़ी 150 बोरी नकली डीएपी खाद

फिरोजाबाद। जनपद में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली डीएपी खाद से भरी एक कैन्टर गाड़ी को पकड़ा है। मौके से 150 बोरियां बरामद की गईं, जिनमें कृभको और इफ्को कंपनियों की डीएपी खाद के नाम पर नकली उर्वरक भरे हुए थे। पुलिस ने मौके से गाड़ी के चालक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि जिला कृषि अधिकारी की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
जिला कृषि अधिकारी सुमित कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि नकली डीएपी खाद की बड़ी खेप एक कैन्टर में लदी हुई है। सूचना पर उन्होंने अपर जिला कृषि अधिकारी विष्णु शंकर, राज कुमार (प्रधान सहायक), केशव देव (कनिष्ठ सहायक), राकेश कुमार (कामदार) एवं दिनेश कुमार (वाहन चालक) के साथ थाना जसराना पहुंचकर पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई की।
पुलिस ने मौके से आयसर कैन्टर (पंजीकरण संख्या UP 82 BT 2615) को पकड़ा, जिसमें कृभको कंपनी की 120 बोरी और इफ्को कंपनी की 30 बोरी, कुल 150 बोरी डीएपी उर्वरक लदे हुए थे। गाड़ी पीली प्लास्टिक की तिरपाल से ढकी हुई थी।
गिरफ्तार चालक ने अपना नाम धर्मेंद्र पुत्र विजय पाल सिंह, निवासी ग्राम नगला गोदी, कस्बा एवं थाना निधौंलीकलां, जनपद एटा बताया। पूछताछ में जब उससे उर्वरक के स्रोत एवं वैध अभिलेख मांगे गए, तो वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
कृषि विभाग ने नमूने जांच हेतु भेज दिए हैं। प्रारंभिक जांच में खाद के नकली होने की आशंका जताई गई है। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top