फिरोजाबाद। कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व को देखते हुए जिलाधिकारी रमेश रंजन ने बुधवार को यमुना किनारे स्थित पसीना वाले हनुमान मंदिर एवं घाट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को घाटों पर बैरिकेडिंग, लाइटिंग और सुरक्षा की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
डीएम रमेश रंजन ने एसडीएम सदर के साथ मिलकर घाट की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि स्नान पर्व के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए घाटों पर बैरिकेडिंग के ऊपर जाल लगाया जाए, नाव और नाविक की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, तथा घाटों की साफ-सफाई, लाइटिंग और एंबुलेंस की उपलब्धता समय रहते सुनिश्चित की जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान और दर्शन के लिए पहुंचते हैं, इसलिए पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्था की जाए और यातायात व्यवस्था को भी सुचारू बनाए रखा जाए।
उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि सभी तैयारियां निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कर ली जाएं ताकि श्रद्धालुओं को सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण में स्नान एवं पूजा-अर्चना का अवसर मिल सके।
डीएम ने यमुना घाट का किया निरीक्षण, समुचित व्यवस्था के दिए निर्देश





