गुरूद्वारे में शबद कीर्तन का हुआ आयोजन

फिरोजाबाद। गुरूद्वारा सिंह सभा में बुधवार को सिखों के प्रथम गुरु गुरु नानक देव जी का प्रकाशोत्सव पर्व बड़े हर्ष और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पूरे दिन गुरूद्वारे परिसर में धार्मिक वातावरण बना रहा। कार्यक्रम की शुरुआत गुरु ग्रंथ साहिब जी के अखंड पाठ से हुई। इसके उपरांत शबद कीर्तन और अन्य धार्मिक कार्यक्रम संपन्न हुए।
इस दौरान आगरा से आए ज्ञानी हरपाल सिंह मेहर, फिरोजाबाद के ज्ञानी हरमिंदर सिंह तथा ज्ञानी करनैल सिंह ने भक्ति भाव से कीर्तन प्रस्तुत किया। गुरूद्वारा साहिब के प्रधान सरदार हरबंश सिंह मल्होत्रा ने गुरु नानक देव जी के जीवन और उनके उपदेशों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के समापन पर लंगर का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। शाम को बच्चों ने शबद कीर्तन और कविता गायन प्रस्तुत कर संगत को भाव-विभोर कर दिया।
संगत में गुरुचरण सिंह, परमजीत सिंह, अमरजीत सिंह, त्रिलोचन सिंह सलूजा, जितेंद्रपाल सिंह, विक्की मल्होत्रा, जितेंद्रपाल सिंह भाटिया, कुलदीप सिंह, कुलजीत सिंह, बलवंत सिंह सलूजा, कमलजीत सिंह, होरा रंजीत सिंह सोढ़ी, अमृत कौर, सचिन भटेजा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
इसके साथ ही सदर विधायक मनीष असीजा, शिकोहाबाद विधायक डॉ. मुकेश वर्मा, जसराना विधायक सचिन यादव, सतेंद्र जैन सोली, मीना राजपूत, कान्हा यादव, कमलेश यादव, और नितेश अग्रवाल जैन आदि जनप्रतिनिधि भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top