• Home
  • फिरोजाबाद
  • वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर सामूहिक गायन और गोष्ठी आयोजित

वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर सामूहिक गायन और गोष्ठी आयोजित

एस के चित्तौड़ी: फिरोजाबाद। राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने पर नगर में विभिन्न स्थलों पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और नागरिकों ने वंदे मातरम् का जनता के साथ सामूहिक गायन किया।
कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में डीएम रमेंश रंजन, मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य के साथ जनपद स्तरीय अधिकारी और स्कूली बच्चों ने लखनऊ से प्रसारित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा। कार्यक्रम में राष्ट्रगीत वंदे मातरम् का सामूहिक गायन किया गया। डीएम रमेंश रंजन ने कहा कि वंदे मातरम् गीत हमें विभिन्न समुदायों, संस्कृतियों और देशवासियों को एकजुट करने एवं देशभक्ति की चेतना जगाने का संदेश देता है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे मोहनलाल गुप्ता, परियोजना निदेशक सुभाष चंद्र त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक, एबीएसए सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
नगर निगम जीवाराम हॉल में गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें महापौर कामिनी राठौर, नगर आयुक्त गुंजन द्विवेदी, नगर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि वंदे मातरम् गीत देशवासियों के प्रति अटूट प्रेम और समर्पण का प्रतीक है। कार्यक्रम में उपसभापति विजय शर्मा, अधिकारी, कर्मचारी एवं पार्षदगण भी उपस्थित रहे।
पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में एसएसपी सौरभ दीक्षित ने कहा कि राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् की 150वीं जयंती देश के लिए गौरव की बात है। पुलिस के अधिकारियों ने सामूहिक रूप से वंदे मातरम् का गायन किया। इस अवसर पर एसपी सिटी रविशंकर, एसपी ग्रामीण अनुज चौधरी, सीओ सिटी प्रवीन कुमार तिवारी, प्रतिक्षार निरीक्षक और अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top