फिरोजाबाद। निर्वाचक नामावली के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बीएलओ और सुपरवाइजरों के प्रशिक्षण का निरीक्षण करते हुए डीएम रमेंश रंजन ने अनुपस्थित और लापरवाह कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान 17 अनुपस्थित बीएलओ का एक दिन का वेतन काटने का निर्णय लिया गया।
डीएम ने पॉलीवाल हॉल में आयोजित प्रशिक्षण में कहा कि सभी बीएलओ एसआईआर (Special Intensive Review) प्रक्रिया को पूरी तरह समझें। लापरवाही या जानकारी में कमी पाई गई तो कठोरतम कार्रवाई होगी। उन्होंने एईआरओ हिरदेश कुमार को निर्देश दिए कि एसआईआर प्रक्रिया में जानकारी न रखने वाले बीएलओ को चार्ज सीट के माध्यम से सुधारात्मक कार्रवाई करें।
प्रशिक्षण में कमला देवी द्वारा बीएलओ मैपिंग में केवल पांच प्रतिशत कार्य पूरा किया गया, जिसे कार्य में उदासीनता और लापरवाही माना गया। डीएम ने संबंधित विभागीय कार्रवाई करने के आदेश दिए। क्षेत्रीय सुपरवाइजरों को निर्देशित किया गया कि बीएलओ मैपिंग कार्य को 100 प्रतिशत पूरा कराएँ।
बीएलओ संजय कुमार, विनीत और दीपशिखा ने एसआईआर प्रक्रिया के संबंध में पूछे गए प्रश्नों का सही उत्तर नहीं दिया। उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। वहीं, बीएलओ नाजमीन को अच्छा कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर अनुराधा सिंह, अपर नगर आयुक्त अब्बास हसन नकवी और उप जिलाधिकारी सत्येंद्र सिंह भी मौजूद रहे।
डीएम ने एसआईआर प्रशिक्षण का किया निरीक्षण, लापरवाह बीएलओ को नोटिस





