फिरोजाबाद। जनपद के ग्रामीण इलाकों में चल रहे राजस्व वसूली अभियान के तहत विद्युत विभाग की टीम ने एक गांव में छापामार कार्रवाई कर 13.50 लाख रुपये के बकायेदार नलकूप का कनेक्शन काट दिया।
अधिशासी अभियंता सिरसागंज के निर्देश पर एसडीओ सत्यप्रकाश सिंह के नेतृत्व में सोमवार को टीम ने गांव अब्बासपुर में बकायेदार उपभोक्ताओं के खिलाफ अभियान चलाया। टीम ने घर-घर जाकर चेकिंग की और उपभोक्ताओं से बिजली बिल जमा कराने की कार्रवाई की। इस दौरान एक निजी नलकूप स्वामी के ऊपर 13.50 लाख रुपये का बकाया पाए जाने पर उसकी केबिल काटकर नलकूप बंद करा दिया गया। वहीं एक अन्य नलकूप स्वामी से 25 हजार रुपये की वसूली की गई।
अचानक हुई इस कार्रवाई से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। चेकिंग के दौरान जेई रामयज्ञ, तोयस त्रिपाठी एवं टीजी-2 कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।
ग्रामीण इलाकों में चला चेकिंग अभियान





