• Home
  • फिरोजाबाद
  • स्वर्ण व रजत पदक प्राप्त एनसीसी कैडेट्स हुए सम्मानित

स्वर्ण व रजत पदक प्राप्त एनसीसी कैडेट्स हुए सम्मानित

फिरोजाबाद। नगर के किड्स कॉर्नर सीनियर सेकेंड्री स्कूल के एनसीसी कैडेट्स ने राम सिंह कॉलेज, टूंडला में आयोजित सी.ए.टी.सी. कैम्प में शानदार प्रदर्शन करते हुए 50 स्वर्ण एवं 13 रजत पदक जीतकर विद्यालय और जनपद का नाम रोशन किया। इस अवसर पर विद्यालय में आयोजित समारोह में सी.ए.टी.सी. कैम्प में पदक प्राप्त कैडेट्स एवं क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेताओं को सम्मानित किया गया।
सीनियर अंडर ऑफिसर आयुषी यादव एवं आयुष कुमार ने कैम्प सीनियर की भूमिका निभाते हुए उत्कृष्ट नेतृत्व क्षमता और अनुशासन का प्रदर्शन किया। कैडेट्स ने श्रावस्ती में आयोजित अखिल भारतीय यूपी ट्रैक कैम्प में भी भाग लिया, जहाँ विद्यालय के चार कैडेट्स ने 2 स्वर्ण और 4 कांस्य पदक अर्जित किए।
प्रधानाचार्या रूपाली भटनागर ने लेफ्टिनेंट शिवम चौहान, सी.टी.ओ. शिप्रा अग्रवाल एवं ड्रिल इंस्ट्रक्टर मदन बघेल को उनके मार्गदर्शन, अनुशासन एवं समर्पण के लिए सराहा। उन्होंने कहा कि विद्यालय के कैडेट्स और खिलाड़ियों ने परिश्रम, अनुशासन एवं टीम भावना से जो उपलब्धियाँ हासिल की हैं, वे विद्यालय के गौरव को नई ऊँचाइयों तक ले जाती हैं।
प्रशासक डॉ. मयंक भटनागर ने कहा कि किड्स कॉर्नर विद्यालय केवल एक शिक्षण संस्थान नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का केंद्र है, जहाँ शिक्षा के साथ अनुशासन, खेल, रचनात्मकता और नेतृत्व जैसी क्षमताओं का भी समान रूप से विकास किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top