फिरोजाबाद। मंगलवार को विधिक सेवा दिवस के अवसर पर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, दबरई में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के उद्देश्य और कार्यप्रणाली की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पराविधिक स्वयंसेवक कल्पना राजौरिया ने कहा कि आगामी 13 दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी सहमति से मामलों का त्वरित निपटारा कराया जा सकता है। उन्होंने बताया कि लोक अदालत में न तो अधिक समय लगता है और न ही अधिक खर्च। बैंक, बिजली, परिवहन, पारिवारिक विवाद तथा छोटे आपराधिक मामलों का निपटारा एक ही दिन में किया जा सकता है।
कार्यक्रम का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव अतुल चौधरी के निर्देशन में किया गया। इस दौरान पीएलवी नीलम दुबे, वार्डन अरशद परवीन, शिक्षिका लता शर्मा, मीना शर्मा और प्रतिमा मौजूद रहीं।
वहीं, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन वीरांगना झलकारी बाई जूनियर हाईस्कूल झलकारी नगर, रामबेटी सियाराम इंटर कॉलेज दौलतपुर, कुबेर विद्यापीठ इंटर कॉलेज जलेसर रोड, एस.डी. मेमोरियल जूनियर हाईस्कूल झील की पुलिया और सखी सिलाई प्रशिक्षण केंद्र इंदिरा नगर में भी किया गया।
अश्वनी कुमार राजौरिया ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत आगामी 13 दिसंबर को आयोजित की जाएगी, जिसमें नागरिक अपने विवादों का निस्तारण आपसी सहमति से शीघ्र और सुलभ तरीके से करा सकते हैं।
लोक अदालत में आपसी सहमति से मामलों का त्वरित निपटारा संभव – कल्पना राजौरिया





