फिरोजाबाद। सदर तहसील के सभाकक्ष में विशेष निर्वाचन प्रगाढ़ प्रक्रिया की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी रमेश रंजन ने एईआरओ, सुपरवाइजरों और बीएलओ के कार्यों की समीक्षा की। बैठक में कार्य में लापरवाही पाए जाने पर कई कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे मोहनलाल गुप्ता, उप जिलाधिकारी सदर सत्येंद्र, उप जिलाधिकारी गजेंद्र, डीसी एनआरएलएम, और अपर नगर आयुक्त अब्बास हसन नकवी भी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने बताया कि सुपरवाइजर मंजू के अधीन कार्यरत बीएलओ की प्रगति न्यूनतम पाई गई, जिस पर मंजू का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार सुपरवाइजर गार्गी सिंह, उर्मिला देवी, और मयंक कुमार जैन के अधीन कार्यरत बीएलओ द्वारा भी अपेक्षित कार्य न करने पर उनका एक दिन का वेतन काटा जाएगा।
वहीं, बीएलओ आशा सक्सेना और आशीष कुमार द्वारा गणना प्रपत्र वितरण में उत्कृष्ट कार्य करने पर उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने के निर्देश दिए गए।
सुपरवाइजर उमेश राठौर के अधीन बीएलओ प्रमिला देवी द्वारा कार्य में उदासीनता बरतने पर कार्यवाही के निर्देश दिए गए, जबकि स्वयं उमेश राठौर के निलंबन की भी संस्तुति की गई। इसी तरह सुपरवाइजर पवन यादव के अधीन तीन बीएलओ की खराब प्रगति पाए जाने पर उनके विरुद्ध चार्जशीट जारी करने और वेतन काटने के आदेश दिए गए।
जिलाधिकारी रमेश रंजन ने स्पष्ट कहा कि जिन बीएलओ की कार्य प्रगति 50 प्रतिशत से कम पाई जाएगी, उनका एक दिन का वेतन काटा जाएगा और आगे कड़ी कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि निर्वाचन कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कार्य में लापरवाही बरतने पर सुपरवाइजर और बीएलओ का एक दिन का वेतन कटा





