फिरोजाबाद। यातायात माह अभियान के तहत जनपद में यातायात पुलिस द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में माता प्रसाद कलावती शिक्षण संस्थान और पीडी जैन इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई।
अभियान के दौरान यातायात पुलिस टीम ने पुल के नीचे लगे मंगल बाजार में आम नागरिकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया और नियमों का पालन करने की अपील की। सड़क सुरक्षा अभियान के तहत नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ विशेष मुहिम चलाई गई।
यातायात पुलिस द्वारा 1185 वाहनों का चालान किया गया और पांच वाहन सीज किए गए। चार पहिया वाहनों के शीशों पर लगी काली फिल्मों को भी हटवाया गया। इसके साथ ही “नो हेलमेट, नो पेट्रोल” अभियान के तहत पेट्रोल पंप कर्मियों और वाहन चालकों को नियमों के पालन के लिए प्रेरित किया गया।
अभियान में सीओ यातायात तेजस त्रिपाठी, यातायात प्रभारी महेश यादव, थाना रसूलपुर प्रभारी प्रदीप कुमार, थाना दक्षिण प्रभारी योगेंद्र पाल सिंह, और थाना प्रभारी उत्तर संजुल पांडे सहित पुलिस टीम मौजूद रही।
छात्र-छात्राओं ने ली यातायात नियमों के पालन की शपथ





