फिरोजाबाद। ग्रामीण क्षेत्रों में बकाएदारों पर नकेल कसते हुए विद्युत विभाग ने शनिवार को डोर-टू-डोर वसूली अभियान चलाया। अभियान के दौरान 8.42 लाख रुपये की बकाया धनराशि न जमा करने वाले 19 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए और उनके मीटर जब्त कर लिए गए।
अधिशासी अभियंता सिरसागंज अमित कुमार के निर्देश पर एसडीओ सत्यप्रकाश सिंह ने विद्युत विभाग एवं विजिलेंस टीम के साथ उपकेंद्र सलेमपुर के अंतर्गत गांव गुঢ়ा में सघन चेकिंग अभियान चलाया। बकाया राशि अदा न करने पर 19 बकाएदारों के घरों की बिजली आपूर्ति तत्काल प्रभाव से बंद कर दी गई और मीटर उखाड़कर जब्त कर लिए गए। अभियान से गांव में हड़कंप मच गया।
एसडीओ सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि बकाएदारों को कई बार भुगतान करने की अपील की गई थी, लेकिन राशि जमा न होने पर यह कार्रवाई की गई। टीम ने सभी कनेक्शन काटकर केबल और मीटर जब्त किए। अभियान में जेई सर्वेन्द्र सिंह, अतुल गुप्ता, रामयज्ञ तथा संविदाकर्मी शामिल रहे।
8.42 लाख का भुगतान न करने पर 19 घरों की बत्ती गुल





