मथुरा। बनारस से आरंभ हुई सर्व सेवा संघ की पहल “एक कदम गांधी के साथ” यात्रा मथुरा जनपद में प्रवेश कर गई। फरह में स्थित श्रीजी रसोई पर पहुंचते ही यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश धनगर, सांप्रदायिकता विरोधी समिति के जिला अध्यक्ष शिवदत्त चतुर्वेदी, जिला महामंत्री वैद्य मनोज गौड़, पंचायत अध्यक्ष फरह हरीश शर्मा, सुरेश शर्मा, राजेश कुमार सहित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं, मजदूर नेताओं और सहयोगियों ने यात्रियों का अभिनंदन किया।
यात्रा फरह से आगे बादगांव की ओर रवाना हुई। इस मौके पर श्री राम धीरज यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि संविधान की रक्षा और हिंदुत्व के नाम पर फैल रही नफरत के बीच यह यात्रा प्यार और सद्भावना का संदेश लेकर निकली है। उन्होंने कहा कि ब्रजभूमि मथुरा सदैव शांति, प्रेम और भाईचारे की प्रतीक रही है, इसलिए उन्हें उम्मीद है कि ब्रजवासी इस यात्रा को विशेष आशीर्वाद देंगे।
यात्रा बाद में विश्राम स्थल पर मजदूर नेताओं द्वारा स्वागत के बाद अगले दिन औरंगाबाद मार्ग से मथुरा महानगर में प्रवेश करेगी।
वक्ताओं ने गांधी जी की प्रासंगिकता पर जोर देते हुए कहा कि आज के समय में संविधान की मर्यादा की रक्षा अत्यंत आवश्यक है। दलितों और कमजोर वर्गों पर हो रहे हमलों, निर्दोष नागरिकों पर अत्याचार और संविधान की अवहेलना की घटनाओं का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि देश की एकता व अखंडता बनाए रखने के लिए सभी को “एक कदम गांधी के साथ” होना होगा।
“एक कदम गांधी के साथ” यात्रा का मथुरा में भव्य स्वागत
Releated Posts





