फिरोजाबाद। राजकीय इंटर कॉलेज नसीरपुर में आयोजित जिला उद्योग बंधु की बैठक में जिलाधिकारी रमेश रंजन और मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य ने कहा कि यूपीडीए द्वारा क्षेत्र में औद्योगिक ढांचे का व्यापक विकास किया जाएगा। उन्होंने उद्योग बंधुओं से अपील की कि वे यहाँ अधिक से अधिक उद्योग स्थापित करें, ताकि जिले में एक मजबूत औद्योगिक आधार तैयार हो सके।
बैठक में उद्योगपतियों ने औद्योगिक क्षेत्र से जुड़ी अपनी समस्याएँ और सुझाव प्रस्तुत किए। उनका कहना था कि प्रस्तावित नया औद्योगिक क्षेत्र टीटीजेड (ताज ट्रैपेज़ियम ज़ोन) से बाहर है, जिससे औद्योगिक गतिविधियों को बिना किसी बाधा के संचालित किया जा सकेगा। साथ ही यह क्षेत्र आगरा एक्सप्रेसवे के नजदीक स्थित होने के कारण कनेक्टिविटी भी बेहतर रहेगी। उद्योगपतियों ने कहा कि यहाँ कांच उद्योग के साथ-साथ अन्य उद्योग स्थापित करने की भी संभावनाएँ हैं, जो जनपद को मजबूत औद्योगिक पहचान प्रदान करेंगे।
उन्होंने निर्बाध गैस आपूर्ति की मांग भी रखी। अधिकारियों ने बताया कि टूंडला और सिरसागंज में भी नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जा रहे हैं, जहाँ उद्यमी अपने उद्योगों की शुरुआत कर सकते हैं।
बैठक में अपर जिलाधिकारी विशु राजा, उप जिलाधिकारी सिरसागंज धर्मेंद्र कुमार भारती, उपायुक्त उद्योग संध्या, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी राजेंद्र सिंह सहित कई उद्योगपति—प्रदीप गुप्ता (ओम ग्लास), राजकुमार मित्तल (अध्यक्ष, यूपीज़ीएमएस), मुकेश बंसल (टोनी एक्सपोर्ट एसोसिएशन), हेमंत अग्रवाल (बल्लू, लघु उद्योग भारती), कृष्ण मोहन गुप्ता (सदस्य, यूपीज़ीएमएस), बिन्नी मित्तल (अध्यक्ष, इंडस्ट्रियल एसोसिएशन), सिंह राज सिंह यादव (अध्यक्ष, उसायनी एसोसिएशन) आदि मौजूद रहे।
यूपीडीए द्वारा औद्योगिक क्षेत्र का विकास कराया जाएगा – डीएम





