• Home
  • मथुरा
  • बैडमिंटन में बीएसए कॉलेज बना विश्वविद्यालय चैंपियन

बैडमिंटन में बीएसए कॉलेज बना विश्वविद्यालय चैंपियन

मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। बीएसए कॉलेज की बैडमिंटन टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में सेंट जॉन्स कॉलेज, आगरा को कड़े मुकाबले में अंतिम सेट हराकर अंतर महाविद्यालय बैडमिंटन चैंपियनशिप अपने नाम कर ली। बीएसए कॉलेज ने गत विजेता ए.के. कॉलेज, शिकोहाबाद को सेमीफाइनल में पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया था।
विश्वविद्यालय द्वारा टीम के खिलाड़ियों—अनस खान, प्रणव गुप्ता, तरुण सिंह, दक्ष पौनिया और आराध्य गोस्वामी—को गोल्ड मेडल व प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। टीम मैनेजर प्रदीप प्रकाश और कोच सोनू ठाकुर ने खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रशिक्षण और प्रबंधन उपलब्ध कराया।
बैडमिंटन में बीएसए कॉलेज का यह पहला विश्वविद्यालय खिताब रहा। टीम कप्तान अनस खान ने बताया कि इस बार प्रतियोगिता में उच्च स्तरीय खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिससे मुकाबले अत्यंत कठिन रहे। उन्होंने और अन्य खिलाड़ियों ने महाविद्यालय में विश्वस्तरीय बैडमिंटन कोर्ट उपलब्ध कराने के लिए प्राचार्य का आभार व्यक्त किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ललित मोहन शर्मा ने कहा कि कॉलेज पहली बार विश्वविद्यालय का बैडमिंटन चैंपियन बना है, जो बेहद गर्व की बात है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों और खेल विभाग को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि खिलाड़ियों को भविष्य में और भी बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँगी।
इस अवसर पर खेल विभाग अध्यक्ष जसवंत ठाकुर, प्रो. एस.के. कटारिया, प्रो. एस.के. सिंह, प्रो. एस.के. राय (चीफ प्रोक्टर), प्रो. मधु त्यागी, डॉ. बी.के. गोस्वामी, डॉ. यू.के. त्रिपाठी, डॉ. वी.पी. राय आदि ने खिलाड़ियों को बधाई दी।
पूर्व खेलकूद मंत्री श्याम सुंदर शर्मा, एमएलसी योगेश नौहवार, समाजसेवी एवं उद्योगपति जयंती प्रसाद अग्रवाल, पूर्व चेयरमैन वीरेन्द्र अग्रवाल, महेश बंसल, महाविद्यालय अभिभावक संघ के अध्यक्ष अरविंद शर्मा, पुरातन छात्र परिषद के सचिव शैलेश मिश्रा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख कृष्णवीर सिंह चौधरी सहित कई लोगों ने टीम और महाविद्यालय प्रशासन को शुभकामनाएँ दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top