फिरोजाबाद। दलित समाज को मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से सरकार निरंतर कार्य कर रही है तथा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, जिनका लाभ समुदाय के लोगों तक पहुंचे। इसी क्रम में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य रमेश चंद्र कुडें ने निरीक्षण भवन में विभागीय योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का क्रियान्वयन पारदर्शी एवं प्रभावी ढंग से होना चाहिए, ताकि लक्षित लाभार्थियों को समय पर लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि सरकार की मजबूत कानून व्यवस्था के चलते दलितों पर अत्याचार के मामलों में कमी आई है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 136 अनुसूचित जाति के दंपतियों का विवाह संपन्न कराया गया है। इसके अतिरिक्त अनुसूचित जाति–जनजाति समुदाय के 81 पीड़ित व्यक्तियों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई है, जिससे उनकी मूलभूत आवश्यकताएं पूर्ण हो सकें। रमेश चंद्र कुडें ने कहा कि अनुसूचित जाति समुदाय का उत्थान राष्ट्र निर्माण का महत्वपूर्ण आधार है। सभी विभागों का दायित्व है कि वे मिलकर समस्याओं के समाधान में सहयोग करें, ताकि समुदाय को उनके संवैधानिक अधिकारों का समुचित लाभ प्राप्त हो सके। कार्यक्रम में समाज कल्याण अधिकारी राजमती, एसपी ग्रामीण अनुज चौधरी, विभिन्न अधिशासी अभियंता, अधिशासी अधिकारी तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
दलित समाज को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सरकार प्रतिबद्ध





