फिरोजाबाद। नशा मुक्ति अभियान के पाँच वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर नगर के प्रमुख एस.आर.के. (पीजी) कॉलेज में नशा मुक्ति व्याख्यान एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को नशा के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया गया तथा नशा मुक्त जीवन का संकल्प दिलाया गया। प्रभारी प्राचार्य प्रो. रवि महेश्वरी ने सभी विद्यार्थियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाते हुए कहा कि “नशा मुक्त युवा फॉर विकसित भारत” केवल एक नारा न बने, बल्कि हर युवा के जीवन का संकल्प हो। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने और समाज को स्वस्थ एवं विकसित बनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर प्रो. एम.ए. सिद्दीकी, प्रो. ए.बी. चौबे, प्रो. प्रशांत अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, पंकज भारद्वाज, प्रो. अमर प्रकाश, कविता अग्रवाल, डॉ. अखिलेश कुमार, पवन तैनगुरिया, दीपक पचौरी, रितु शर्मा, कृष्णदेव, डॉ. यशपाल सिंह, जितेंद्र गोस्वामी, हरेन्द्र बघेल सहित महाविद्यालय के एनएसएस व एनसीसी कैडेट्स तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
विद्यार्थियों को दिलाई गई नशा मुक्ति की शपथ





