• Home
  • फिरोजाबाद
  • सर्विस रोड से ढोलपुरा जाने वाला मार्ग खस्ता हाल, गंदे पानी से भरा—राहगीरों को भारी दिक्कत, जिम्मेदार ख़ामोश

सर्विस रोड से ढोलपुरा जाने वाला मार्ग खस्ता हाल, गंदे पानी से भरा—राहगीरों को भारी दिक्कत, जिम्मेदार ख़ामोश

फिरोजाबाद। आगरा रोड स्थित सर्विस रोड से ढोलपुरा जाने वाला मार्ग पूरी तरह जर्जर हो चुका है। नालियों के उफनाए गंदे पानी से सड़क तालाब जैसी दिख रही है, जिससे स्कूली बच्चों, मजदूरों और आम राहगीरों को रोजाना भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। शिकायतों के बावजूद नगर निगम प्रशासन की ओर से अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। नन्नूमल ग्लास, फारूकी ग्लास, वेद ग्लास इंडस्ट्रीज, एमजीएम ढोलपुरा सहित कई फैक्ट्री संचालकों ने महापौर, नगर आयुक्त और नगर विधायक को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि ढोलपुरा रोड पर एमजीएम विद्यालय, कई शिक्षण संस्थान और अनेक फैक्ट्रियाँ संचालित हैं। सर्विस रोड से ढोलपुरा जाने वाला यह मार्ग सीमेंट की ट्राइयों पर आधारित है, लेकिन नालियों की सफाई न होने के कारण गंदा पानी लगातार सड़कों पर भर रहा है। नतीजतन पक्की सड़क जगह-जगह टूटकर कच्ची पगडंडी में बदल गई है। स्थानीय निवासियों और फैक्ट्रियों में काम करने वाले श्रमिकों का कहना है कि गड्ढों में भरे पानी से होकर निकलना बेहद मुश्किल हो गया है। स्कूली बच्चे आए दिन फिसलकर गिर जाते हैं और चोटिल भी हो रहे हैं। फैक्ट्री संचालकों व विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने नगर निगम की महापौर कामिनी राठौर, नगर आयुक्त गुंजन द्विवेदी और सदर विधायक मनीष असीजा से मिलकर मार्ग का निर्माण कराने की मांग की है। शिकायत और मांगपत्र देने के बावजूद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है, सड़क पर आज भी गंदा पानी भरा हुआ है और राहगीरों की परेशानी लगातार बढ़ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top