पंडित अनुपम दुबे: कानपुर देहात। थाना सिकंदरा में सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें फरियाद लेकर आए कुल चार शिकायतकर्ताओं की समस्याओं पर सुनवाई की गई। इनमें से एक शिकायत का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया, जबकि शेष तीन शिकायतों के संबंध में अधिकारियों द्वारा आवश्यक निर्देश जारी किए गए और यथा शीघ्र समाधान के आदेश दिए गए। थाना प्रभारी दिनेश कुमार गौतम ने बताया कि पीड़ितों को न्याय दिलाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र के आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करना पुलिस का प्रमुख दायित्व है और हर शिकायत का निष्पक्ष एवं त्वरित निस्तारण किया जाएगा। आयोजन के दौरान फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए अधिकारियों ने पारदर्शी और प्रभावी पुलिसिंग का विश्वास दिलाया।
सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस का हुआ आयोजन





