♦ वन विभाग को कारण बताओ नोटिस, नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश
मथुरा। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद की जिला स्तरीय नियोजन एवं विकास समिति की बैठक परिषद सभागार में आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न परियोजनाओं में देरी और वन विभाग की आपत्तियों के निस्तारण में समयबद्धता न होने पर सीईओ सूरज पटेल ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने कोकिलावन परियोजना की टेंडरिंग में विलंब पर वन विभाग को कारण बताओ नोटिस जारी करने और पूरी स्थिति मुख्य सचिव को भेजने के निर्देश दिए। सीईओ ने कहा कि मथुरा, अयोध्या और काशी मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में हैं, इसलिए सभी सरकारी एजेंसियों को इसी गंभीरता के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने परियोजनाओं को समयबद्ध और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा करने पर जोर दिया।
वन विभाग से संबंधित आपत्तियों के शीघ्र निस्तारण हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त करने, पेड़ और झाड़ियों के मानकों पर स्पष्ट गाइडलाइन जारी करने तथा पौधारोपण और विद्युत पोल हटाने में विलंब न होने के निर्देश भी दिए गए। इसके अलावा सिंचाई, जल निगम और पीडब्ल्यूडी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ तकनीकी बिंदुओं पर चर्चा कर परियोजनाओं को गति देने के निर्देश दिए गए।
बैठक में विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्याम बहादुर सिंह, परिषद के एसीईओ मदन चंद्र दुबे, पीडब्ल्यूडी एसई सीपी सिंह, विद्युत विभाग एसई आरपी सिंह, नगर निगम एक्सईएन अमरेंद्र गौतम, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन अजय कुमार, नियोजन से स्मिता, जिला पर्यटन अधिकारी हेमंत शर्मा, विकास प्राधिकरण एक्सईएन प्रशांत गौतम, उज्ज्वल ब्रज सचिव अनंत शर्मा उपस्थित रहे।





