• Home
  • फिरोजाबाद
  • आईटी संगठन के अध्यक्ष बने चंद्रप्रकाश, सचिव संजीव

आईटी संगठन के अध्यक्ष बने चंद्रप्रकाश, सचिव संजीव

फिरोजाबाद। ऑनलाइन खरीदारी के कारण स्थानीय दुकानदारों की घटती बिक्री को बढ़ावा देने के लिए कम्प्यूटर आईटी संगठन द्वारा लकी ड्रा कूपन अभियान चलाया गया। त्योहारी खरीदारी करने वाले ग्राहकों को सम्मानित करने हेतु मोती महल उसायनी में लकी ड्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, टूंडला और जसराना के आईटी व्यवसायियों ने सहभागिता की।
19 अक्टूबर से 10 नवम्बर के बीच कम्प्यूटर सामान खरीदने वाले ग्राहकों को लकी ड्रा कूपन दिए गए थे। ड्रा में लालजी को प्रथम पुरस्कार के रूप में कम्प्यूटर, सुधीर को एलईडी टीवी, तथा राजेंद्र को स्पीकर मिला। मेगा ड्रा में सजीव को लैपटॉप प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त लगभग 200 अन्य पुरस्कार भी वितरित किए गए। विभिन्न कम्पनियों के प्रतिनिधि भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
लकी ड्रा के बाद आईटी संगठन की नई कार्यकारिणी का चुनाव किया गया, जिसमें चंद्रप्रकाश राठौर को अध्यक्ष, संजीव जैन को सचिव, संदीप गुप्ता को कोषाध्यक्ष, तथा गणेश, अतुल अग्रवाल को संरक्षक नामित किया गया। वहीं ऋषभ उपाध्याय, राजेश उपाध्याय, मयंक सारस्वत को मीडिया प्रभारी एवं अतुल अग्रवाल, ओमकांत पाराशर को संगठन सचिव बनाया गया। कार्यक्रम में मुकुल अग्रवाल, नितिन जैन, यश बंसल, शुभम बंसल, रजनीश, हैप्पी गुप्ता, सौरभ यादव सहित कई आईटी व्यवसायी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top