• Home
  • फिरोजाबाद
  • फिरोजाबाद स्टेशन पर मुरी एक्सप्रेस का ठहराव शुरू

फिरोजाबाद स्टेशन पर मुरी एक्सप्रेस का ठहराव शुरू

» सदर विधायक ने दिखाई हरी झंडी, यात्रियों को मिली बड़ी सौगात
फिरोजाबाद। जिले के यात्रियों को बड़ी सुविधा प्रदान करते हुए टाटानगर–जम्मूतवी जाने वाली मुरी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 18101) का फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन पर 22 नवंबर से नियमित ठहराव शुरू कर दिया गया है। इस अवसर पर सदर विधायक मनीष असीजा ने भाजपा पदाधिकारियों के साथ ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ठहराव संबंधी आदेश 20 नवंबर को उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज के डिप्टी चीफ कमर्शियल मैनेजर (कोचिंग) द्वारा जारी किए गए थे।
निर्धारित समयानुसार ट्रेन संख्या 18101 शुक्रवार शाम 4:23 बजे फिरोजाबाद स्टेशन पहुँची और दो मिनट रुककर 4:25 बजे जम्मूतवी की ओर रवाना हो गई। वापसी में 18102 जम्मूतवी–टाटानगर एक्सप्रेस 23 नवंबर को सुबह 10:38 बजे फिरोजाबाद पहुँचेगी तथा 10:40 बजे प्रस्थान करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top