फिरोजाबाद। एनकेप योजना के अंतर्गत वार्ड नंबर 62 के मोहल्ला अम्बे नगर में लगभग 35 लाख 37 हजार रुपये की लागत से सड़क और नाली निर्माण कार्य कराया जाएगा। शनिवार को महापौर कामिनी राठौर ने क्षेत्रीय पार्षद एवं स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति में हवन-पूजन कर कार्य का विधिवत शुभारंभ किया।
निर्माण कार्य अम्बे नगर की मुख्य गली में बहादुर के मकान से निज़ामुद्दीन के मकान तक आरसीसी नाली व सीसी सड़क के रूप में कराया जाएगा, जिसका कार्य मैसर्स आर.आर. कॉन्ट्रेक्टर्स द्वारा किया जाएगा। महापौर कामिनी राठौर ने बताया कि मोहल्ले की सड़कें लंबे समय से क्षतिग्रस्त थीं। निर्माण पूरा होने पर क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत मिलेगी।
मोहल्ला अम्बे नगर में 35 लाख रुपये से बनेगी छतिग्रस्त सड़क





